पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया. 71 सीटों के लिए 1,066 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच आज सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने औरंगाबाद (Aurangaba) के ढिबरा (Dhibra) इलाके से दो आईईडी बम (IED) बरामद किए. इसमें नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज रैली के दौरान आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ ने दो आईईडी बरामद किए और उन्हें डिफ्यूज कर दिया. जिससे एक बड़ी साजिश नाकाम हो गयी. समय रहते सीआरपीएफ की कार्रवाई से किसी जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है.
औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज सुबह दो IED बरामद किए और उन्हें डिफ्यूज किया।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है।#BiharElections pic.twitter.com/FOgqaFebJm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
इससे पहले मंगलवार सुबह गया में अलग-अलग स्थानों से तीन आईईडी बम मिले थे. सभी को सुरक्षाबालों ने निष्क्रिय कर दिता था. बताया जा रहा है कि बिहार के प्रथम चरण के मतदान में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मंजरी से परसा चूंआ जाने वाली सड़क पर बम लगाया था. यह विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के क्षेत्र में पड़ता है.
उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिले के सभी छह सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यहां छह सीटों से कुल 78 उम्मीदवार चुनावी रण में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोह विधानसभा सीट से सबसे अधिक कुल 17 प्रत्याशी लड़ रहे है. वहीँ, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से 15, कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 14, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से 13, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 10 और औरंगाबाद से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.