Bengaluru: व्हील फैक्ट्री ने निर्यात का मार्ग किया प्रशस्त, मोजाम्बिक रेलवे को भारतीय रेल से मिलेंगे डीजल लोको सेट
मोजाम्बिक रेलवे को भारतीय रेल से मिलेंगे डीजल लोको सेट, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

मोजाम्बिक रेलवे (Mozambique Railways) को जल्द ही भारतीय रेल से डीजल लोको सेट (Diesel Loco sets) मिलेंगे क्योंकि रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु (Rail Wheel Factory,Bengaluru) ने निर्यात का मार्ग प्रशस्त कर दिया है."जल्द ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) से डीजल लोको सेट प्राप्त करने के लिए निर्यात-मोजांबिक रेलवे के माध्यम से राष्ट्रीय और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे. रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु ने डीएलडब्ल्यू, वाराणसी में जल्द ही 90 पहियों और 45 एक्सल के स्विफ्ट उत्पादन के माध्यम से निर्यात के लिए मार्ग प्रशस्त किया है," रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा. यह भी पढ़ें: भारतीय रेल को मिला सबसे तेज रफ्तार वाला एयरो डायनेमिक इंजन, खूबी जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मोज़ाम्बिक रेलवे, अर्धसैनिक अधिकार (parastatal authority) है जो मोज़ाम्बिक और उससे जुड़े बंदरगाहों की रेलवे प्रणाली की देखरेख करता है.

देखें ट्वीट:

बेंगलुरु रेल व्हील फैक्ट्री एक अत्याधुनिक कारखाना है जो भारतीय रेल के लिए भारी मात्रा में जरूरी पहियों, धुरों व पहिया सेटों की आपूर्ति करता है. साथ ही उपलब्ध अतिरिक्त क्षमता को गैर-रेलवे ग्राहकों से प्राप्त घरेलू माँगों को पूरा करने व निर्यात के लिए लाभपूर्ण तरीके से उपयोग किया जाता है.