
School Rules in Badlapur: ठाणे जिले के बदलापुर की स्कूलों में छात्रों ने अब अगर गाली दी तो उनके परिजनों को अब जुर्माना देना होगा. यह नियम बदलापुर के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा. नए नियम के तहत अब बदलापुर के सभी स्कूलों में गाली-गलौज पर प्रतिबंध रहेगा. छात्रों की भाषा को सभ्य बनाने के लिए ये अनोखा अभियान चलाया जा रहा है.
विधायक किसन कथोरे की संकल्पना के आधार पर यह अभियान सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा.बदलती जीवनशैली के परिणामस्वरूप स्कूली छात्रों की भाषा गिरती जा रही है. छात्रों की भाषा सभ्य बनाने के लिए बदलापुर में गालिमुक्त स्कूल नाम का एक अनोखा अभियान चलाया जाएगा.ये भी पढ़े:Maharashtra RTE Admissions 2025: सुनहरा मौक़ा! महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन का आवेदन की कल है अंतिम तारीख, जल्द करें एप्लीकेशन
आदर्श विद्या मंदिर से इसकी शुरुवात
इस अभियान की शुरुआत आदर्श विद्या मंदिर, बदलापुर में प्रिंसिपलों के लिए एक कार्यशाला के साथ हुई. हाल के दिनों में टीवी और मोबाइल फोन का प्रभाव बढ़ गया है.इसके अलावा, माता-पिता द्वारा बच्चों पर ध्यान नहीं देने के कारण छात्रों में गालियां देने का प्रमाण बढ़ गया है. छात्र असभ्य बर्ताव करने लगे है. इसलिए छात्रों को गालियां देने से रोकने के लिए और उनकी भाषा सभ्य होने के लिए इस अभियान की शुरुवात की जानेवाली है. इसको लेकर स्कूलों में कड़े नियम बनाएं जाएंगे.
गलियां देने पर कार्रवाई में अभिभावकों से वसूला जाएगा जुर्माना
बच्चों के व्यवहार पर शिक्षकों की नजर रहेगी. अगर बच्चे गाली देते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह जुर्माना उनके माता-पिता को देना होगा. इस अभियान से निश्चित रूप से बच्चों पर अच्छे संस्कार पड़ेंगे. उनकी भाषा का स्तर सुधरेगा, एक सभ्य पीढ़ी तैयार करने के लिए यह अभियान मार्गदर्शक साबित होगा, ऐसा विश्वास विधायक किसन कथोरे ने व्यक्त किया है.