मुंबई, 12 नवंबर : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम को भारत-नेपाल सीमा के बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस शिव कुमार समेत रविवार को पकड़े गए पांचों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई है जहां शिव कुमार गौतम ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने से पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शिव कुमार गौतम का ब्रेनवाश किया था. अनमोल बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शिव कुमार से बात की थी. अनमोल बिश्नोई ने शूटर गौतम से कहा था कि भगवान और समाज का काम करने के लिए जा रहे हैं. इसलिए बिना किसी घबराहट के काम को अंजाम देना चाहिए. यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले में आठ लोग एक आवारा कुत्ते के काटने से घायल
इन बातों का असर शिव कुमार पर इतना है कि उसको अपने किए पर कोई भी पछतावा नहीं है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि हत्या के बाद वह अपने साथियों से ज्यादातर वीओआईपी कॉल के जरिये ही बात करता था. जब उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के अन्य सदस्यों से बात करने की जरूरत होती थी तो वह अजनबियों से उनके मोबाइल फोन मांगता था और बात करता था.
पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ था कि 25 साल से कम उम्र के शिवकुमार ने खुलासा किया है वह बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारने के बाद भीड़ भरे इलाके में डेढ़ घंटे तक घटनास्थल के आसपास ही घूमता रहा था. इस वारदात में बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थी यह तीनों ही गोलियां शिव कुमार ने चलाई थी. इसके बाद शिव कुमार ने पिस्टल फेंककर टीशर्ट बदल ली थी.
पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे सबसे बड़ा मकसद बॉलीवुड और मुंबई में दहशत फैलाकर बड़े पैमाने पर गुंडा टैक्स वसूली था. इसलिए अनमोल बिश्नोई ने शिव कुमार से कहा था कि अगर बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान सिद्दीकी को ही उड़ा देना.