Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया

मुंबई की विशेष अदालत ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फरार आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बुधवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया

मुंबई की विशेष अदालत ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फरार आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बुधवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

देश IANS|
Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
Baba Siddiqui (img: Instagram)

मुंबई, 29 जनवरी : मुंबई की विशेष अदालत ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फरार आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बुधवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

अनमोल बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी आरोपी है. वह फरार है और इस मामले में भी अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. मुंबई क्राइम ब्रांच बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच कर रही है और फरार चल रहा है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे की नो टेंशन… बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर होगा बड़ा ऐलान?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने फरार तीन आरोपियों अनमोल बिश्नोई, जीशान अख्तर और शुभम लोनकर के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है. तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच एजेंसियां आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है आरोपी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार किया जा रहा है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change