
लखनऊ, 6 अगस्त: उत्तर प्रदेश के 75 बस स्टैंडों को नयी पहचान मिलने जा रही है. इन बस स्टैंडों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर किये जाने की तैयारी है. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की तैयारियों की समीक्षा के दौरान शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसे लेकर निर्देश दिये हैं. इसके अलावा प्रदेश की 75 बसों को भी स्वतंत्रता समर के योद्धाओं के नाम पर नयी पहचान दी जाएगी. सीएम के निर्देश के बाद अब यूपी रोडवेज की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. UP: अमेठी में गरजे CM योगी, कहा- हम गोमाता को कटने नहीं देंगे, गाय पालने वाले को हर महीने 1 हजार रुपये देंगे
शहीदों से जुड़े स्थलों पर चलेगा स्वच्छता अभियान
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखा. मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप म�are on Twitter">