Ayushman Bharat Scheme: ओडिशा के भाजपा सांसदों ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 16 दिसम्बर : ओडिशा के भाजपा सांसदों ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) से राज्य में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को लागू करने के लिए ओडिशा सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया है. तीन केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और बिशेश्वर टुडू समेत राज्य के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और अपनी मांगों को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. सांसदों ने अपने ज्ञापन में कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है, ओडिशा में भी आयुष्मान भारत योजना लागू की जानी चाहिए. इसके लागू होने से स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा.

सांसदों ने कहा कि राज्य में चिकित्सा कर्मचारियों और प्रशासनिक पदों पर कार्यरत लोगों की भारी कमी है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और अस्पताल के बिस्तरों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी देश में सबसे कम है. भाजपा सांसदों ने आगे कहा कि ओडिशा को 2019-20 में 19 बड़े राज्यों में स्वास्थ्य प्रदर्शन के लिए 14वां स्थान दिया गया है, जो झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे आसपास के राज्यों से कम है. यह भी पढ़ें : J&K: राजौरी में सेना के संतरी की फायरिंग में 2 स्थानीय युवकों की मौत, इलाके में तनाव का माहौल

आयुष्मान भारत को एक गेम चेंजर और गरीबों की सेवा करने का अवसर बताते हुए, ओडिशा के भाजपा सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि ओडिशा के लोगों, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों की आबादी के बड़े हित में आयुष्मान भारत योजना का विकल्प चुनने के लिए ओडिशा सरकार को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.