Temple City Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण केवल एक मंदिर के निर्माण से नहीं, बल्कि एक पूरे मंदिर शहर के निर्माण से जुड़ा हुआ है. यह मंदिर शहर लगभग 70 एकड़ में फैला होगा और राम मंदिर का क्षेत्रफल केवल 5% होगा. बाकी क्षेत्र में कई अन्य सुविधाएं और भवनों का निर्माण किया जाएगा.
मंदिर परिसर के निर्माण का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह मंदिर शहर भारत और दुनिया भर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनेगा.
मंदिर परिसर के कुछ प्रमुख आकर्षण
🔸सीता कूप एवं सीता रसोई
🔸अनुष्ठान मंडप
🔸कल्याण मंडप एवं यज्ञ मंडप
🔸प्रशाशनिक भवन
🔸भोजन शाला एवं गौ शाला
🔸अशोक वाटिका एवं पुष्प वाटिका
🔸नक्षत्र वाटिका एवं दूर्वा वाटिका
🔸आगमन मार्ग एवं चौक
🔸संग्रहालय एवं पुस्तकालय
🔸अंगद टीला, कुंड और मंडप
🔸नाल जी टीला, कुंड एवं मंडप
🔸रामलीला मैदान
🔸राम कथा सरोवर
🔸रंग शाला ~ एम्फीथिएटर
🔸कुबेर टीला, कुंड और मंडप
🔸धर्मशाला
🔸श्री राम वाटिका एवं लक्ष्मण वाटिका
🔸लव कुश कुंज
🔸दीप स्तम्भ
राम मंदिर का उद्घाटन अब नजदीक है. 22 जनवरी 2024 को पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी. सालों बाद राम लला अपने महल में विराजेंगे. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे क्षेत्र के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है.
Construction of Ram Mandir is not just about one temple ~ an entire Temple City is coming up in almost 70 acres.
Ram Mandir is just 5% of this area, what more is coming up there? Refer the site map:
🔸Sita Koop & Sita Rasoi
🔸Anushthan Mandap
🔸Kalyan Mandap & Yagya Mandap… pic.twitter.com/kRq2pzlSK7
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) December 29, 2023
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों को कंकड़-पत्थर से बनी कलाकृतियों से सजाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. अयोध्या में बने धर्म पथ रोड के किनारे टेराकोटा कलाकृतियों व भित्तिचित्रों की स्थापना की जा रही है. इनमें प्रभु श्रीराम के जीवनकाल से जुड़े संदर्भों को दर्शाया जा रहा है. इसमें श्रीराम दरबार, खर-दूषण वध, कैकई कोपभवन गमन दृष्य समेत अनेक प्रसंगों को दर्शाया जा रहा है.
अयोध्या में हो रही साज सज्जा में कंकड़-पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कंकड़-पत्थरों से बनी कलाकृतियों के लिए भी ऊंचाई 9 फीट और चौड़ाई 20 फीट निर्धारित की गई है.