VIDEO: सवारियां बिठाने को लेकर ऑटो चालक की बीच सड़क पर पिटाई, डंडे से जमकर मारपीट, मुजफ्फरपुर का वीडियो वायरल
Credit-(X ,@Divyaprakas8)

मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार में कानून व्यवस्था ताक पर रखी जा रही है. रोजाना कही न कही मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है. अब ऐसे में मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ऑटो चालक के साथ बीच सड़क पर एक शख्स मारपीट कर रहा है. ये शख्स ऑटो चालक पर डंडे और थप्पड़ बरसा रहा है.

लेकिन इस दौरान किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की. ये घटना भगवानपुर की बताई जा रही है. ऐसी जानकारी सामने आई है की सवारियां बिठाने को लेकर इस शख्स ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. ये भी पढ़े:VIDEO: मुजफ्फरपुर में यूट्यूब वीडियो देखकर बम बना रहे थे बच्चे, अचानक हुए धमाके में 5 झुलसे

ऑटो चालक से मारपीट 

इस वीडियो में बताया जा रहा है की भगवानपुर के चौक में सड़क पर लगने वाले ऑटो स्टैंड संभालने के लिए  कार्यरत ये युवक है, जो इस शख्स को डंडे से मार रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीपीओ ने मामले की जांच की. इसके बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने ऑटो चालक का बयान लिया है.

ऑटो चालक ने बताया की दुसरे ऑटो चालक ने सवारियां बैठाने के कारण डंडे से उसके साथ मारपीट की. एसडीपीओ ने बताया की उसने अवैध स्टैंड कर्मियों की ओर से पिटाई की बात नहीं की है. ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. ये भी जानकारी सामने आई है की रेवा रोड में सड़क पर अवैध पार्किंग ऑटो पार्किंग का धंदा किया जा रहा है और यहां के कर्मी हाथों में डंडा लेकर ऑटो चालकों से अवैध वसूली भी करते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Divyaprakas8 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.