ग्रेटर नोएडा, 24 अगस्त : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके पति ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के पिता ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद केस दर्ज किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने साथ ही फरार पति समेत ससुराल वालों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है.
पुलिस के मुताबिक, आज 24 अगस्त को थाना दनकौर में एक शख्स से सूचना आई कि उसकी बेटी को उसके पति दीपक भड़ाना व ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मार दी है. जिससे उसकी बेटी की मृत्यु हो गयी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स मौजूद है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Harassment Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में महाविकास अघाड़ी का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सराय काले खां में रहने वाले चौधरी हरवीर सिंह ने शनिवार सुबह दनकौर थाना पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी निधि की उसके पति दीपक भड़ाना ने गोली मार कर हत्या कर दी है.
चौधरी हरवीर सिंह ने शिकायत में यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी अपने ससुराल पहुंची थी. एडीसीपी के मुताबिक इस मामले में शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और कई टीमों का गठन कर आरोपी पति समेत ससुराल के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.