चंद्रपुर, महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील के विट्ठलवाड़ा स्थित वृंदावन जिनिंग मिल में उस समय हंगामा मच गया,जब किसानों ने आरोप लगाया की वजन काटे में हेरफेर हो रही है. जिसके कारण जिनिंग मिल के खिलाफ किसानों ने चंद्रपुर -गडचिरोली मार्ग पर आंदोलन किया और रास्ता रोको किया.बताया जा रहा है की कपास को सही भाव नहीं मिलने के कारण किसान मज़बूरी में कपास जिनिंग पर ला रहे है.
ऐसे में जिनिंग के कर्मचारियों की ओर से भी वजन काटे में हेरफेर का आरोप किसानों ने लगाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @LokshahiMarathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Farmers Protest: लो ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने जताई चिंता
चंद्रपुर जिले में किसानों ने किया रास्ता रोको
Chandrapur Farmers Protest: धर्मकाटयात ‘फिक्सींग’, शेतकरी संतापले...तासनतास रोकला राष्ट्रीय महामार्ग#reels #reelsfeed#lokshahimarathi #chandrapur #farmersprotest #politics #farmers pic.twitter.com/OSTZFC1ci9
— Lokshahi Marathi (@LokshahiMarathi) January 7, 2025
कपास का वजन करते समय हेराफेरी का आरोप
घटना चंद्रपुर जिले के गोंडपिंपरी तहसील के विठ्ठलवाड़ा के वृन्दावन जिनिंग में हुई है. कपास को सही दाम नहीं मिलने के कारण किसान कपास को जिनिंग में बेचने लगा है.लेकिन यहां भी किसानों को धोखा दिया जा रहा है. वृन्दावन जिनिंग में कपास बेचने आये किसानों ने धर्मकाटे पर मापते समय देखा कि लगभग डेढ़ क्विंटल कपास की हेराफेरी की जा रही है.इसके बाद यहां पर हंगामा मच गया.
जिनिंग में हुई कपास खरीदी बंद
इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान एकत्र हो गए. इसके बाद किसानों ने जिनिंग के खिलाफ अहेरी-चंद्रपुर हाईवे पर धरना दिया और चक्का जाम किया. इस समय करीब तीन घंटे तक नेशनल हाईवे बंद था. इस दौरान किसानों ने जिनिंग का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.