उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. 16 अप्रैल को शादी से पहले दामाद राहुल (BF) और उसकी सास अनीता देवी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल (BF) और सास अनीता देवी ने अचानक दादों थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जैसे ही पुलिस को उनकी मौजूदगी की सूचना मिली, दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि अब दोनों को मडराक थाने भेजा जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. दोनों के बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
6 अप्रैल को राहुल (BF), जो अपनी होने वाली पत्नी शिवानी से शादी करने वाला था, अपनी सास अनीता देवी के साथ फरार हो गया था. इसके बाद से ही दोनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन हाल ही में किसी परिचित के माध्यम से दोनों ने पुलिस से संपर्क किया और लौटने की सलाह पर अलीगढ़ वापस लौट आए. इसके बाद, दोनों दादों थाना पहुंचे और पुलिस के हवाले हो गए.
शादी से पहले की घटना
आज, 16 अप्रैल को राहुल (BF) की शिवानी से शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह अपनी सास के साथ गायब हो गया था. शादी की तैयारियों में जुटे परिवारवालों के लिए यह एक बड़ा झटका था. इस घटना के बाद, शिवानी और उसके पिता ने अनीता देवी से सारे संबंध तोड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि इस घटना ने उन्हें बहुत अपमानित किया है और अब वे अनीता देवी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते.
वहीं, राहुल (BF) के पिता ने इस घटना को लेकर एक नई जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल की सास अनीता देवी ने अपने बेटे को वशीकरण करने के लिए जादू टोना किया था. राहुल (BF) के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनीता देवी उनके घर में पांच दिन रही और इस दौरान उसने राहुल के लिए दो ताबीज लाए थे, एक ताबीज उसने राहुल की गर्दन में और दूसरा कमर में बांध दिया था. उनका कहना है कि अनीता देवी की अचानक गुमशुदगी के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि इन ताबीजों का असर राहुल पर पड़ा था, और यही कारण था कि वह अपनी सास के साथ फरार हो गया. यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है, और दोनों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY