Amethi Shocker: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दिल्ली से अमेठी पहुंची 3 बच्चों की मां...सुलह से खत्म हुआ सोशल मीडिया वाला इश्क (Watch Video)

Amethi Shocker: यूपी के अमेठी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दिल्ली की रहने वाली एक महिला, जो पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां भी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक किशोर (BF) से प्यार कर बैठी. बातों-बातों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला अपने परिवार और बच्चों को छोड़ सीधे अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के खेममऊ गांव पहुंच गई. जब महिला गांव पहुंची तो वहां मौजूद लड़के (BF) के परिवार और गांव वालों के बीच खलबली मच गई.

महिला ने आरोप लगाया कि किशोर (BF) ने उसे धोखा दिया है. मामला थाने तक पहुंचा और कुछ समय तक ये घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढें: अमेठी में पड़ोसियों के हमले से घायल युवक की मौत, उसके पिता की हालत गंभीर

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, तीन बच्चों की मां पहुंची अमेठी

बातचीत से सुलझा मामला

हालांकि, अब इस अजीबो-गरीब प्रेम कहानी का एक शांतिपूर्ण अंत निकल आया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत और समझदारी से मामला सुलझा लिया गया है. थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है और दोनों परिवार अब इस मामले को तूल नहीं देना चाहते.

पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक है और दोनों ओर से सहमति बन चुकी है, इसलिए फिलहाल किसी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं है.

प्यार किसी उम्र या रिश्ते का मोहताज नहीं

सोशल मीडिया के जरिए पनपे इस प्रेम प्रसंग ने यह दिखा दिया कि प्यार किसी भी उम्र, रिश्ते या सामाजिक स्थिति की सीमा नहीं मानता. लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि बिना सोचे-समझे उठाया गया कदम न सिर्फ रिश्तों को तोड़ सकता है, बल्कि समाज में हलचल भी मचा सकता है.