![Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की तुलना में बेहतर Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की तुलना में बेहतर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/05-6-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 6 नवंबर : दिवाली समारोह के 36 घंटे से अधिक समय के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा, लेकिन एक्यूआई स्तर 500 से नीचे आ गया है और तेज हवाएं चलने से दिन के दौरान प्रदूषण और कम होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) के अनुसार,्र सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
आईएमडी ने कहा कि दिन में भी 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. सुबह 8 बजे, नोएडा सेक्टर 125 में एक्यूआई 440, नोएडा सेक्टर 1 में 412, संजय नगर, गाजियाबाद में 468, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 416, चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावाास में 406 था. यह डाटा एक्यूआईसीएन द्वारा जारी किए गए है, जोकि विश्वस्तरीस गुणवत्ता सूचकांक परियोजना है. यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के आर्मी ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब- उन्हें यह सम्मान नहीं मिला, इसलिए परंपरा नहीं पता
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 468, अशोक विहार 470, चांदनी चौक 473, द्वारका 454, मंदिर मार्ग 453, आईजीआई एयरपोर्ट 426, लोधी रोड 433 और नॉर्थ कैंपस 463 दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.