हैदराबाद: एयर इंडिया (Air India) का एक विमान ब्रिटेन (Britain) से 331 यात्रियों को लेकर मंगलवार तड़के हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Rajiv Gandhi International Airport) पर उतरा. बाद में यह 87 अन्य यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया जाएगा. हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान एआई 1839, एक बोइंग 773 विमान, दिल्ली से हैदराबाद हवाईअड्डे पर तड़के 2.21 बजे पहुंची.
वहीं विमान अमेरिका जाने वाले 87 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से दिल्ली के लिए सुबह 5.31 बजे रवाना हुआ. कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को भारत लाने की सबसे बड़ी कवायद 'वंदे भारत मिशन' के तहत ब्रिटेन से हैदराबाद आने वाली यह चौथी उड़ान थी. यह भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन : अमेरिका में फंसे 118 लोग हैदराबाद पहुंचे
आव्रजन और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद, यात्रियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार 14 दिनों के संगरोध के लिए शहर में निर्दिष्ट स्थानों पर ले जाया गया.