Ahmedabad Plane Crash: सिविल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल, डॉक्टरों ने कहा- इतनी बड़ी संख्या में मौतें कभी नहीं देखीं

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. ये लंदन के लिए रवाना हो रही थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसा एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों में हुआ. हादसे के बाद सिविल अस्पताल अहमदाबाद में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई. डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इतनी "जनहानि" कभी नहीं देखी.

Ahmedabad Plane Crash: किसी यात्री के बचने की संभावना नहीं, पुलिस कमिश्नर बोले- हादसे में स्थानीय लोगों की मौत की भी आशंका.

यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी.प्लेन एयरपोर्ट के बाहर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल क्वार्टर्स पर आ गिरा. हादसे में पांच मेडिकल छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में चार अंडरग्रेजुएट छात्र और एक पीजी रेज़िडेंट शामिल है.

आपातकालीन वार्ड में लगातार आ रहे घायल

हादसे के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉक्टरों और नर्सों की टीमें लगातार घायलों का इलाज कर रही हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में घायल एक साथ आते हुए हमने पहले कभी नहीं देखा. यह पूरी तरह से इमरजेंसी स्थिति है."

अस्पताल के बाहर भारी भीड़

विमान में सवार लोगों के परिजन अस्पताल के बाहर परेशान हाल खड़े हैं. एक महिला ने बताया, "मेरी बहन लंदन जा रही थी. उसकी फ्लाइट दोपहर 1:10 पर थी. लेकिन अब हमें बताया गया है कि उसका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया." ऐसी कई कहानियां अस्पताल के बाहर सुनाई दे रही हैं.

एयर इंडिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि घायल यात्रियों और स्थानीय लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दमकल और एम्बुलेंस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिए गए.

रिहायशी क्वार्टर्स में लगी आग, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां विमान गिरा वह एक रिहायशी मेडिकल परिसर था. पांच मंज़िला इमारतों में आग लग गई और वहां रहने वाले डॉक्टरों एवं छात्रों को गंभीर चोटें आईं. अब तक कुल हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत कार्य जारी है.