आगरा, उत्तर प्रदेश: सेना में भर्ती करवाने और कैंटीन का कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करनेवाले आरोपी को आर्मी इंटेलिजेंस और आगरा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम विक्रम बताया जा रहा है. आरोपी खुद को फौजी बताता था. आर्मी कैंटीन में बैठकर लोगों को नौकरी का झांसा देता था. बताया जा रहा है की काफी दिनों से एसटीएफ इस आरोपी की तलाश में थी. आज आरोपी को सड़क पर ही रोककर गिरफ्तार किया गया.
आर्मी इंटेलिजेंस को सुचना मिली थी की एक शख्स खुद को फौजी बताता है और कैंटीन का कार्ड बनवाने और सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता है. इस शिकायत के बाद आर्मी इंटेलिजेंस इसकी तलाश में थी. इसकी सुचना एसटीएफ को भी कर दी गई थी. इसी दौरान इन्हें खबर मिली की आरोपी कैंटीन के आसपास है. ये भी पढ़े:Video: आगरा में ताजमहल की मीनार पर चढ़कर युवक करने लगा वीडियो कॉल पर बात, सुरक्षा रक्षकों को भी नहीं लगी भनक, वायरल हुआ वीडियो
सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
Indian Army's Intelligence wing along with Agra STF team caught fraudster Vikram Singh in a joint operation.
He used to cheat people by pretending to be a soldier and promising them jobs in the Army canteen.#INDvAUS #Dehradun #Agra #MumbaiPolice #NTPC #ElectionCommission #TejRan pic.twitter.com/4w56haeFUS
— Sameera Jain (@SameeraJain6) November 12, 2024
इसके बाद जैसे ही सड़क पर आरोपी बाइक से निकला आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी की तलाशी ली गई तो इसके पास से सेना का एक फेक कार्ड भी मिला है. इसके साथ ही कुछ और डॉक्यूमेंट भी मिले है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है की इसने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SameeraJain6 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.