UP: पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने गई थी पत्नी, सामान और जेवर लेकर जीजा संग हुई फरार
Love (Photo Credit: IANS)

यूपी के मेरठ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव के एक युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पति ने कहा कि उसकी पत्नी अपने जीजा के साथ कहीं चली गई है. वह बच्चे को भी अपने साथ ले गई है. पत्नी ने करवा चौथ पर शॉपिंग की थी. करवा चौथ का सामान और घर में रखे जेवरात भी वह साथ ले गई है.

युवक की शादी साल 2019 में हुई थी. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का जीजा अक्सर घर आता था. उसने पत्नी को अपने वश में कर लिया था. कई बार इस मामले को लेकर पत्नी को समझाया, लेकिन उसने बात नहीं मानी. बीते दिनों जब वह काम से घर लौटा तो घर पर पत्नी और बच्चा नहीं था. इसके बाद ससुराल जाकर पता किया, लेकिन वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली. UP Shocker: यूपी में लोन डिफॉल्टर ने बैंक कर्मचारियों पर हमला किया, बंधक भी बनाया

पीड़िता युवक का कहना है कि उसकी पत्नी घर से जेवरात, कैश और अन्य सामान भी लेकर गई है. उसे डर है कि पत्नी का जीजा उसे किसी गलत काम में लगा सकता है, बच्चे की जान को भी खतरा है.

युवक ने कहा कि पत्नी जिस शख्स के साथ गई है, वह आपराधिक प्रवृत्ति का है. उस पर पहले से केस दर्ज है. उसके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और बच्चे का वापस लाया जाना चाहिए. युवक ने कहा कि वह अब अपनी पत्नी की मौत के लिए व्रत रखेगा. वह अपने बच्चे को वापस पाना चाहता है.

वही इस मामले में मेरठ पुलिस ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी को उसका बहनोई ले गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.