Afghanistan: लगभग 80 प्रतिशत अफ़गान के पास पीने के पानी तक पहुंच नहीं- यूएनडीपी
(Photo Credits Twitter)

काबुल, 24 मार्च : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) अफगानिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी के पास पीने का पानी उपलब्ध नहीं है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर सूखे की स्थिति, आर्थिक अस्थिरता और लंबे समय तक संघर्ष के विनाशकारी प्रभाव ने अफगानिस्तान के जल बुनियादी ढांचे को काफी कमजोर कर दिया है. इसमें कहा गया है कि यह संकट महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है, जिन्हें सार्वजनिक जल सुविधाओं तक पहुंचने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उन पर जोखिम बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें : China Bans US Chips: अमेरिका को झटका! चीन ने Intel-AMD चिप्स लगाया बैन, सरकारी विभाग में नहीं होगा इस्तेमाल

लैंड लॉक्ड अफ़ग़ानिस्तान सूखे के भीषण संकट से जूझ रहा है. अफगान सरकार भूजल में सुधार और भंडारण के लिए देश भर में छोटे बांध, जल आपूर्ति नेटवर्क और जल नहरों का निर्माण कर रही है.