Afghanistan Cricket Team Milestone: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रच दिया इतिहास, यह खास कारनामा करने वाली बनी पहली एशियाई टीम
Afghanistan (Photo: @ACBofficials)

Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मैच 02 जनवरी(गुरुवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पहली बार एशिया के बाहर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी को 205 रनों पर समेटकर जीत दर्ज की। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टेस्ट में लौटे राशिद खान ने जिम्बाब्वे पर बरपाया कहर, करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीता, लेकिन अगले दो मैच हारकर सीरीज गंवा दी. वनडे सीरीज में भी अफगानिस्तान ने 2-0 से जीत दर्ज की. पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन अफगानिस्तान ने दूसरे और तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रन बनाए थे, जिसमें सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन और ब्रायन बेनेट ने शतक लगाए थे. अफगानिस्तान ने रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के दोहरे शतकों की बदौलत 699 रन बनाए। जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 132/4 पर था जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया.

पहली एशियाई टीम बनी अफगानिस्तान

अफगानिस्तान एशिया के बाहर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. आमतौर पर एशियाई टीमों को अपने शुरुआती टेस्ट दौरे में संघर्ष करना पड़ता है. श्रीलंका और पाकिस्तान को अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने में नौ सीरीज लग गईं. अफगानिस्तान, जिसने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर ली.

राशिद खान बने प्लेयर ऑफ द मैच

राशिद खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम को 243 रनों पर रोक दिया. अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 157 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 363 रन बनाकर वापसी की. जिम्बाब्वे को 278 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वे 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. राशिद खान ने अंतिम पारी में सात विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.