
TikTok banned in the US: अमेरिका में टिकटॉक का संचालन आज से पूरी तरह से बंद हो गया है. यह फैसला अमेरिकी सरकार द्वारा टिकटॉक और उसके मालिक कंपनी ByteDance पर सुरक्षा के मुद्दों को लेकर उठाए गए कदमों के तहत लिया गया. 19 जनवरी से लागू होने वाले इस प्रतिबंध के बाद, अमेरिका में टिकटॉक यूजर्स को अब ऐप का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
टिकटॉक पर बैन का कारण
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, टिकटॉक को लेकर सुरक्षा चिंताएं हैं क्योंकि ऐप के माध्यम से चीन सरकार को अमेरिकी नागरिकों के डेटा तक पहुंच मिल सकती है. इस कारण से टिकटॉक के खिलाफ कई महीने से कड़े कदम उठाए जा रहे थे. अमेरिका में करीब 120 मिलियन लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं, और यह अब तक का सबसे बड़ा सोशल मीडिया ऐप बन चुका था.
BREAKING: CapCut, a popular video editing app owned by ByteDance, has shut down in the U.S. pic.twitter.com/PT6EbBlRhn
— BNO News (@BNONews) January 19, 2025
यूजर्स को मिल रही है चेतावनी
यूजर्स के लिए टिकटॉक ने एक पॉप-अप संदेश जारी किया, जिसमें बताया गया कि अमेरिकी कानून के तहत ऐप को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ेगा. हालांकि, कंपनी ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अपने सेवा को फिर से बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. इसके बावजूद, अमेरिकी यूजर्स के लिए यह एक बड़ी निराशा का कारण बन चुका है.
क्या है आगे का रास्ता?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टिकटॉक अमेरिका में कब फिर से उपलब्ध होगा. हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस मामले पर कोई सख्त कदम नहीं उठाए, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद इस पर कुछ नए फैसले लिए जा सकते हैं.
इस दौरान, टिकटॉक के कर्मचारी और यूजर्स दोनों ही इस फैसले से दुखी हैं, लेकिन कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या का हल निकालने के लिए काम कर रहे हैं.
टिकटॉक का बंद होना: सोशल मीडिया पर असर
टिकटॉक के बंद होने से न केवल अमेरिकी यूजर्स को नुकसान होगा, बल्कि यह सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. टिकटॉक की बंदी से उन लाखों कंटेंट क्रिएटर्स को भी नुकसान होगा, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
अमेरिका में टिकटॉक और उसके मालिक कंपनी ByteDance के खिलाफ जो सुरक्षा चिंताएं उठाई जा रही हैं, वे न केवल डिजिटल दुनिया के लिए, बल्कि वैश्विक संबंधों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती हैं.