US TikTok Shutdown: अमेरिका में 2 घंटे बाद टिकटॉक बैन! 13 करोड़ यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, कंपनी ने मांगी माफी

TikTok Ban in the US: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  टिकटॉक (TikTok) को लेकर अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है. टिकटॉक ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि अमेरिका में रविवार से यह ऐप अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. इस फैसले से TikTok के 120.5 मिलियन अमेरिकी यूजर्स पर असर पड़ेगा.

TikTok ने यूजर्स को किया अलर्ट

शनिवार को TikTok यूजर्स को ऐप खोलते समय एक पॉप-अप संदेश मिला जिसमें लिखा था, " टिकटॉक से महत्वपूर्ण अपडेट." इसमें बताया गया कि अमेरिकी कानून के तहत TikTok को अस्थायी रूप से अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ेंगी. हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस के उस फैसले को मंजूरी दे दी, जिसमें TikTok पर बैन लगाने की बात कही गई थी. यह प्रतिबंध तब तक प्रभावी रहेगा जब तक  टिकटॉक अपनी अमेरिकी संपत्तियों को 19 जनवरी तक नहीं बेचता. वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस प्रतिबंध को लागू करने से इनकार किया है, लेकिन नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लागू करने का संकेत दिया है.

कर्मचारियों को TikTok का संदेश

TikTok ने अपने कर्मचारियों को एक संदेश भेजते हुए कहा, "यह न केवल हमारे कर्मचारियों बल्कि यूजर्स के लिए भी निराशाजनक है. हालांकि, हमें खुशी है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने TikTok को फिर से शुरू करने के समाधान पर काम करने का आश्वासन दिया है."

राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता बनी कारण 

अमेरिकी अधिकारियों ने  टिकटॉक पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance, जो एक बीजिंग स्थित कंपनी है, पर चीनी सरकार का प्रभाव है. हालांकि, TikTok ने स्पष्ट किया है कि ByteDance के 60% हिस्से पर वैश्विक संस्थागत निवेशकों का स्वामित्व है, जबकि 20% हिस्सेदारी कंपनी के संस्थापकों और 20% कर्मचारियों की है.

क्या कहते हैं आंकड़े? 

2024 तक  टिकटॉक के पास अमेरिका में 120.5 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जो इसे अमेरिका का सबसे बड़ा TikTok यूजर्स बेस बनाता है.

TikTok का भविष्य अस्थिर

शनिवार रात 9 बजे तक  टिकटॉक अमेरिका में अभी भी काम कर रहा था, लेकिन इसका भविष्य अनिश्चित है. कंपनी ने यूजर्स से कहा है कि वह सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

टिकटॉक पर बैन का असर लाखों यूजर्स और इसके ऑपरेशन्स पर पड़ेगा. यह प्रतिबंध अमेरिका-चीन के बीच चल रहे राजनीतिक और सुरक्षा विवाद का हिस्सा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में TikTok के लिए क्या नया समाधान निकलता है.