Israel Hamas Ceasefire: हमास ने तीनों इज़रायली बंधकों को रिहा किया; बोला, ''हमारे लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा''

इज़रायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि गाजा से रिहा किए गए तीनों बंधक सुरक्षित रूप से इज़रायल पहुंच चुके हैं.

विदेश Shivaji Mishra|
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने तीनों इज़रायली बंधकों को रिहा किया; बोला, ''हमारे लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा''
विदेश Shivaji Mishra|
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने तीनों इज़रायली बंधकों को रिहा किया; बोला, ''हमारे लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा''
Photo- X/@IDF & @ariel_oseran

Israel Hamas Ceasefire: इज़रायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि गाजा से रिहा किए गए तीनों बंधक सुरक्षित रूप से इज़रायल पहुंच चुके हैं. IDF ने X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा, "तीनों रिहा किए गए बंधक दक्षिण इज़रायल के शुरुआती स्वागत स्थल पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें उनकी माताओं से मिलवाया गया. IDF के अधिकारी और मेडिकल टीम उनका साथ दे रहे हैं और स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं." IDF ने यह भी बताया कि अस्पताल में उनके परिवारों को लगातार ताजा जानकारी दी जा रही है.

इस बीच, हमास के सैन्य प्रवक्ता अबू ओबैदा ने बयान जारी करते हुए कहा, "7 अक्टूबर के हमलों ने क्षेत्र के समीकरण बदल दिए हैं. हमारे लोगों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे. हमने दुश्मन के बंधकों को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश की, जबकि दुश्मन उन्हें मारने का प्रयास कर रहा था."

ये भी पढें: Israel Hamas Ceasefire: गाजा से इजरायली बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू, अपने नागरिकों को लेने सराया स्क्वायर पहुंचा रेड क्रॉस का काफिला; देखें VIDEO

हमास ने तीनों इज़़रायली बंधकों को रिहा किया

हमारे लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: हमास

हमास का बयान

अबू ओबैदा ने वेस्ट बैंक के हमास समर्थकों से अपील की है कि वे कब्जे के खिलाफ संघर्ष को और तेज करें. इसके साथ ही उन्होंने ईरान, इराक, हौथी और हिजबुल्लाह का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. हालांकि, कतर और मिस्र, जिन्होंने संघर्षविराम के लिए मध्यस्थता की, उनका नाम नहीं लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बयान

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि संघर्षविराम के दूसरे चरण में गाजा से हमास को सत्ता से हटाने की योजना शामिल है. यह घटनाक्रम इज़रायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष को दर्शाता है. भले ही बंधकों की सुरक्षित वापसी एक सकारात्मक पहलू है, लेकिन क्षेत्रीय स्थिरता पर मंडराते खतरों के बादल अभी भी साफ नहीं हुए हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change