
Israel Hamas Ceasefire: गाजा पट्टी से तीन इस्राइली बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि इस्राइली एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर तैयार हैं, जो रिहा किए गए बंधकों को अस्पताल पहुंचाएंगे. इससे पहले एक सैन्य बेस पर उनका प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बंधकों में रोमि गोनन, एमिली दमरी और डोरन स्टाइनब्रेखर शामिल हैं. रेड क्रॉस की टीम इन्हें लेने के लिए रवाना हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह हस्तांतरण गाजा सिटी के सरया स्क्वायर पर किया जाएगा, जहां भारी भीड़ और हथियारबंद हमास गनमैन मौजूद हैं.
गाजा से इजरायली बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू
Red Cross convoy on the way to Pick hostages.#Israel #Hamas https://t.co/7m5Y3olIWz pic.twitter.com/kYmsFvWLiG
— Manish Shukla (@manishmedia) January 19, 2025
सराया स्क्वायर पर पहुंचे हमास के लड़ाके
Dozens of Hamas' Al-Qassam fighters arrive in Gaza City's Saraya Square to hand over the Israeli hostages to the Red Cross. Hundreds of cheering Gazans are surrounding the vehicles carrying the hostages. https://t.co/6UZlSxC3Zu pic.twitter.com/YMYHiXcNY5
— Ariel Oseran (@ariel_oseran) January 19, 2025
नेतृत्व और आलोचना के बीच तनाव
इजरायल के वित्त मंत्री बेजलाल स्मोट्रिच ने युद्धकालीन स्थिति में सरकार न छोड़ने के फैसले को उचित ठहराया. उन्होंने कहा, "सरकार गिराना और चुनाव कराना इस वक्त देश के लिए नुकसानदायक होगा. हमारी प्राथमिकता हमास को खत्म करना है."
अमेरिका का समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस डील की सराहना की और इसे मानवीय पहल बताया. वहीं, आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने चेतावनी दी कि अगर हमास इस डील को तोड़ता है, तो अमेरिका इजरायल का पूरा समर्थन करेगा.