Israel Hamas Ceasefire: गाजा से इजरायली बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू, अपने नागरिकों को लेने सराया स्क्वायर पहुंचा रेड क्रॉस का काफिला; देखें VIDEO
Photo- X/@manishmedia

Israel Hamas Ceasefire: गाजा पट्टी से तीन इस्राइली बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि इस्राइली एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर तैयार हैं, जो रिहा किए गए बंधकों को अस्पताल पहुंचाएंगे. इससे पहले एक सैन्य बेस पर उनका प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बंधकों में रोमि गोनन, एमिली दमरी और डोरन स्टाइनब्रेखर शामिल हैं. रेड क्रॉस की टीम इन्हें लेने के लिए रवाना हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हस्तांतरण गाजा सिटी के सरया स्क्वायर पर किया जाएगा, जहां भारी भीड़ और हथियारबंद हमास गनमैन मौजूद हैं.

ये भी पढें: Israel-Hamas Ceasefire in Gaza: गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर शुरू! आज 3 इजरायली महिला बंधकों की होगी रिहाई

गाजा से इजरायली बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू

सराया स्क्वायर पर पहुंचे हमास के लड़ाके

नेतृत्व और आलोचना के बीच तनाव

इजरायल के वित्त मंत्री बेजलाल स्मोट्रिच ने युद्धकालीन स्थिति में सरकार न छोड़ने के फैसले को उचित ठहराया. उन्होंने कहा, "सरकार गिराना और चुनाव कराना इस वक्त देश के लिए नुकसानदायक होगा. हमारी प्राथमिकता हमास को खत्म करना है."

अमेरिका का समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस डील की सराहना की और इसे मानवीय पहल बताया. वहीं, आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने चेतावनी दी कि अगर हमास इस डील को तोड़ता है, तो अमेरिका इजरायल का पूरा समर्थन करेगा.