US: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कैपिटल भवन के अंदर आयोजित होगा भव्य समारोह; VIDEO
Photo- X/@realDonaldTrump

Donald Trump Presidential Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. यह उनके राजनीतिक करियर का ऐतिहासिक पल है क्योंकि वह अमेरिका के दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जिन्होंने गैर-लगातार कार्यकाल में सत्ता में वापसी की है. इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

नवंबर में हुए चुनावों में ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस बार का मुकाबला कड़ा माना जा रहा था, लेकिन ट्रंप ने आरामदायक अंतर से जीत हासिल की.

ये भी पढें: America: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण से पहले डिनर पार्टी में हुए शामिल (See Pic)

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

कैपिटल के अंदर हुआ शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल भवन के अंदर आयोजित हुआ, जो बीते 40 वर्षों में पहली बार हुआ है. आमतौर पर यह कार्यक्रम कैपिटल के बाहर होता है, लेकिन देशभर में कड़ाके की सर्दी और आर्कटिक ठंड के कारण इसे अंदर आयोजित किया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, “पूरे देश में आर्कटिक ठंड का असर है. मैं किसी को चोटिल या परेशान नहीं देखना चाहता, इसलिए मैंने प्रार्थनाओं और भाषणों सहित शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा के अंदर कराने का फैसला लिया है.”

ट्रंप का भाषण और भविष्य की योजनाएं

सबसे पहले उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जेडी वेंस होंगे, जिसके बाद ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप  ने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित रैली में आने वाले चार वर्षों के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, “कल से मैं ऐतिहासिक तेजी और ताकत के साथ काम करूंगा और हर उस संकट को खत्म करूंगा जो हमारे देश को प्रभावित कर रहा है.”

उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आप्रवासियों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कदम उठाने का ऐलान किया.

परिवार का समर्थन और बड़ी योजनाएं

ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनसे मुलाकात की और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की. उन्होंने अपने पिता को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.

डोनाल्ड ट्रंप की यह वापसी अमेरिकी राजनीति में नए अध्याय की शुरुआत है. उनके समर्थकों को उम्मीद है कि वह अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा करेंगे और देश को नई दिशा देंगे.