
America: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से मुलाकात की. दरअसल, ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वाशिंगटन डीसी में एक विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इस डिनर में मुकेश और नीता अंबानी सहित कई उद्योग जगत के प्रमुख लोग मौजूद थे. इस रात्रि भोज को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने होस्ट किया था, जिसमें कई भारतीय और वैश्विक व्यवसायी नेता शामिल हुए.
मुकेश अंबानी, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं.
ये भी पढें: US: डोनाल्ड ट्रंप का विरोध; शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन की सड़कों पर क्यों उतरे हजारों लोग ?
डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी से की मुलाकात
PHOTO | Washington, DC: US President-elect Donald Trump met Nita Ambani and Mukesh Ambani before his swearing-in ceremony.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/uBuwNt4ebx
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
काले रंग के सूट में नजर आए मुकेश अंबानी
रात्रि भोज के दौरान मुकेश अंबानी काले रंग का सूट पहने हुए थे, जबकि नीता अंबानी ने काले रंग की साड़ी और एमेरेल्ड ज्वैलरी के साथ ओवरकोट पहना थाच इस खास मौके पर रियल एस्टेट व्यवसायी काल्पेश मेहता ने इंस्टाग्राम पर अंबानी जोड़ी के साथ तस्वीरें साझा की और लिखा, "फन नाइट विद नीता और मुकेश अंबानी एट द इनॉगरल इवेंट फॉर प्रेसिडेंट ट्रंप."
अंबानी दंपति के अलावा, इस समारोह में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी, और अन्य प्रमुख उद्योगपति भी शामिल थे.
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह
डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. यह आयोजन वाशिंगटन डीसी में अत्यधिक ठंड के कारण इनडोर आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. इसके अलावा, एलोन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, सम ऑल्टमैन, और कई प्रमुख व्यक्ति भी इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित होंगे.
इस दिन की शुरुआत पारंपरिक चर्च सेवा से होगी, उसके बाद व्हाइट हाउस में चाय और फिर शपथ ग्रहण समारोह होगा. डोनाल्ड ट्रंप इसके बाद अपना उद्घाटन भाषण देंगे और जो बाइडन से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी लेंगे.