Vasai Car Accident: ऑटोमैटिक कार को बाहर निकलाते हुए हादसा! गाड़ी सामने जाकर टकराकर पलटी, वसई का वीडियो आया सामने; VIDEO
(Photo Credits ANI)

मुंबई, महाराष्ट्र: आजकल लोग सुविधा के लिए मैन्युअल की बजाय ऑटोमैटिक गाड़ियों को प्राथमिकता देने लगे हैं. लेकिन तकनीक पर भरोसा करना हमेशा सुरक्षित नहीं होता. वसई में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जहां कार की ऑटोमैटिक सिस्टम फेल हो गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.डॉ. मिथिलेश मिश्रा और उनकी पत्नी वसई की सन सिटी वीर चंदानी बिल्डिंग में अपनी MG ZS EV कार को पार्किंग से निकाल रहे थे. शुरुआत में कार आगे नहीं बढ़ रही थी, इसलिए उन्होंने उसे 'रन मोड' पर डाला. लेकिन अचानक कार ने तेज़ गति पकड़ ली औरबिल्डिंग के पिलर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में पास खड़े एक युवक की जान बाल बाल बच गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Vasai Accident: मुंबई के वसई में 6 साल के बच्चे को कैब ने रौंदा, बाल बाल बचा मासूम; सामने आया हैरान कर देने वाला VIDEO

कार का हुआ एक्सीडेंट

युवक बाल-बाल बचा

जिस समय कार आगे बढ़ी, उसी वक्त एक युवक सामने से गुजर रहा था.गनीमत रही कि कार सीधे पिलर से टकराई और युवक सेकंड भर के अंतर से बच गया. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एयरबैग और दरवाजे नहीं खुले

हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी ज़बरदस्त टक्कर के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले और दरवाजे भी लॉक ही रहे. यह सवाल उठाता है कि अगर कोई अंदर फंसा होता तो क्या होता? इस दुर्घटना में सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इसने ऑटोमैटिक कारों की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.