
दिल्ली की राजनीति में चुनाव नतीजों से पहले जबरदस्त हलचल मची हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की. BJP की शिकायत के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए, जिसके बाद ACB की टीम शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के घर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक रुकी.
AAP ने बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करके दावा किया था कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 16 विधायकों को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए ACB से इसकी जांच की मांग की, और अब ACB ने इसी मामले में अरविंद केजरीवाल से सवाल-जवाब किए और नोटिस थमाया.
ACB ने अरविंद केजरीवाल से कौन से 5 सवाल पूछे?
- ACB ने पूछा कि बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने वाली पोस्ट किसके कहने पर और किसने डाली?
- किन 16 विधायकों को रुपयों की पेशकश की गई? केजरीवाल से पूछा गया कि जिन 16 विधायकों को बीजेपी ने कथित तौर पर पैसे देने की कोशिश की, उनके नाम क्या हैं?
- जिन लोगों ने पेशकश की उनके फोन नंबर क्या हैं? ACB ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति AAP के विधायकों को पैसे देने की कोशिश कर रहा था, तो उनके फोन नंबर और संपर्क की जानकारी दें.
- रुपयों की पेशकश के सबूत कहां हैं? ACB ने पूछा कि क्या इस आरोप के समर्थन में कोई ऑडियो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग या अन्य सबूत मौजूद हैं?
- ऐसी खबरें फैलाने वालों पर एक्शन क्यों न लिया जाए? अगर सबूत नहीं हैं, तो क्या यह अफवाह फैलाने की कोशिश थी? अगर हां, तो ACB इस पर कार्रवाई क्यों न करे?
AAP का जवाब
AAP के लीगल हेड संजीव नासियार ने ACB की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ACB के अधिकारी बिना किसी कागजात या निर्देश के केजरीवाल के घर बैठे रहे. वे लगातार फोन पर किसी से बात कर रहे थे." हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा, लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था. यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित लग रहा है.