बहराइच, उत्तर प्रदेश: बारिश के दिनों में गांवों में सांप निकलने की कई घटनाएं सामने आती है. ऐसे में कई बार लोग भी इन सांपों के शिकार बन जाते है. ऐसा ही एक मामला बहराइच जिले से सामने आया है, जहांपर एक युवक को सांप ने डसा. इसके बाद युवक और उसके परिजन जिंदा सांप को बोरे में भरकर हॉस्पिटल में जा पहुंचा. सांप को देखते ही मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि युवक का इलाज चल रहा है और उसे एंटीवेनम दिया गया है.जानकारी के मुताबिक़ समसा तरहर गांव में खेत में काम कर रहे 33 वर्षीय रंजीत को अचानक पैर में तेज जलन महसूस हुई. जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो उन्हें पता चला कि उन्हें सांप ने काट लिया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: जिंदा सांप हाथ में लेकर हॉस्पिटल पहुंचा युवक, डॉक्टर्स से बोला, ‘इसी ने मुझे काटा है’, बिहार के समस्तीपुर की घटना
सांप को लेकर पहुंचा युवक
#बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र में एक युवक को सांप ने काट लिया। परिजन युवक को लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे और साथ में जिंदा सांप भी ले आए, जिससे डॉक्टर पहचान सकें कि किस सांप ने काटा है। जैसे ही युवक ने एमरजेंसी में बोरी से सांप निकालने की कोशिश की, मौके पर अफरा-तफरी मच गई।… pic.twitter.com/bZ144y2Nkd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 22, 2025
बोरी में सांप को भरा
अक्सर ऐसी परिस्थिति में लोग घबरा जाते हैं, लेकिन शख्स ने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से सांप को पकड़ लिया और उसे एक बोरी में बंद कर लिया.इसके बाद वे फौरन इलाज के लिए निकले.
सांप को भी साथ लेकर पहुंचे हॉस्पिटल
प्राथमिक उपचार के लिए पहले उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हैरानी की बात यह रही कि रंजीत ने जिस सांप ने उन्हें काटा था, उसे भी साथ ले जाने का फैसला किया ताकि डॉक्टर आसानी से यह जान सकें कि किस तरह का ज़हर शरीर में गया है.जैसे ही रंजीत मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बोरी खोलकर डॉक्टरों को सांप दिखाने लगे, वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों के बीच हड़कंप मच गया.अचानक हॉस्पिटल में भगदड़ जैसा माहौल बन गया. हालांकि डॉक्टरों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया.डॉक्टरों ने बिना देर किए रंजीत को एंटीवेनम इंजेक्शन दिया और उनका इलाज शुरू किया. समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.













QuickLY