Etah Shocker: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद! एटा में दिनदहाड़े गले में बेल्ट बांधकर युवक से मारपीट करते हुए किया गया किडनैप, लोगों के सामने दिया घटना को अंजाम;VIDEO
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

एटा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. दिनदहाड़े लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसी ही एक घटना एटा में सामने आई है. जहांपर सड़क पर ही युवक के गले में बेल्ट डालकर मारपीट करते हुए उसे किडनैप किया गया.इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की कार से एक युवक बाहर निकलता है और एक युवक के गले में बेल्ट डालकर उसको घसीटकर कार के पास लेकर जाता है.इस दौरान कार से और भी भी लोग निकलते है और उसे पिटते हुए कार में बिठाकर ले जाते है. इस दौरान कई लोग मौजूद होते है, लेकिन कोई भी इन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Shocker: झांसी में नर्सिंग की दिव्यांग छात्रा को किया किडनैप, परिजनों से मांगी 6 लाख रूपए की फिरौती, पुलिस तलाश में जुटी

दिनदहाड़े युवक को किया किडनैप

दबंगों ने युवक को सड़क से किया किडनैप

एटा शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन कार में खींचकर बैठाया और मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

अपहरण का शिकार बने युवक की पहचान जितेंद्र कुमार गिरी के रूप में हुई है, जो इनवर्टर और बैटरी की दुकान चलाते हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों में शामिल आशू गुप्ता की पास में ही चाय की दुकान है और दोनों के बीच पहले से पैसों का विवाद चल रहा था.

सुनसान जगह ले जाकर जमकर की पिटाई

किडनैपिंग के बाद युवक को शहर से दूर लिमरा स्कूल के पीछे सुनसान इलाके में ले जाया गया. वहां उसे बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया. किसी तरह से पीड़ित आरोपी के चंगुल से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई स्थानों पर दबिश दी. मुख्य आरोपी आशू गुप्ता और उसका साथी सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरण में इस्तेमाल की गई बलेनो कार भी जब्त कर ली गई है.

पीड़ित को हॉस्पिटल में इलाज के बाद भेजा गया घर

घायल जितेंद्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई और उसे घर भेज दिया गया है.पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

फरार आरोपियों की तलाश

एएसपी राजकुमार सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और शेष अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.