Mumbra Train Accident: मुंब्रा में फिर गई एक यात्री की जान! भीड़ होने की वजह से दरवाजे पर खड़ा होकर कर रहा था सफ़र, संतुलन बिगड़ने से गिरा नीचे
Photo Credits- WC

ठाणे, महाराष्ट्र: मुंब्रा में पिछले कुछ दिनों से कई ट्रेन हादसे सामने आएं है. पिछले दिनों ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई थी. तो वही अब एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मुंब्रा के कौसा क्षेत्र का रहनेवाला 21 साल का आयान शेख शुक्रवार सुबह अपने काम के लिए मुंबई की ओर जा रही लोकल ट्रेन में सवार हुआ था. रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने की वजह से वह डिब्बे के अंदर नहीं जा सका और दरवाजे पर खड़े होकर सफर कर रहा था.जब लोकल ट्रेन रेतीबंदर खाड़ी टर्निंग से गुजर रही थी, उस वक्त ट्रेन की गति काफी तेज थी.

इसी दौरान आयान का संतुलन बिगड़ा और वह चलती ट्रेन से सीधे रेलवे पुल से नीचे गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, CSTM की ओर जा रही लोकल ट्रेन से कई यात्री गिरे; 5 की मौत, एक्सीडेंट का दर्दनाक वीडियो आया सामने

अधूरी रह गई शुरुआत

आयान मुंबई की एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था और उसने हाल ही में काम शुरू किया था. एक होनहार युवा की इस तरह अचानक मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों को गहरा सदमा दिया है. पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि पिछले महीने भी इसी जगह पर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. रेलवे प्रशासन द्वारा की गई शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि टर्निंग और तेज रफ्तार इन हादसों की मुख्य वजह है.रेलवे अधिकारियों ने टर्निंग पर ट्रेन की रफ्तार कम रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन यात्रियों का कहना है कि इन निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा. कई बार मोटरमैन ट्रेन को तेज रफ्तार में मोड़ पर ले जाते हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं.