
सातारा, महाराष्ट्र: सातारा के वाई बस स्टैंड के बाहर का एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें सड़क पार रहे करें 5 लोगों को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत की जानकारी सामने आई है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो में देख सकते है कि कुछ लोग सड़क पार कर रहे है, और इसी दौरान दुसरी तरफ से एक तेज रफ़्तार कार आती है, सामने सड़क पार कर रहे लोगों को देखकर भी कार सवार कार नहीं रोकता, और सीधे इन्हें टक्कर मार देता है.
इस भीषण एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @lokmattimeseng नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देख सकते है कि कार के पीछे का डोर खुला हुआ है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही कार के ब्रेक तो नहीं फेल हो गए थे.ये भी पढ़े:Pune Accident Video: महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार का कहर! फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को डंपर ने रौंदा, तीन की मौत 6 घायल (Watch Video)
तेज रफ़्तार कार ने मारी 5 लोगों को टक्कर
Horrific Accident in Satara: A tragic incident unfolded near the Wai bus station when a speeding car struck five pedestrians. The collision caused panic in the area, drawing attention to the need for stricter traffic regulations.#Accident #Satara #LokmatTimes pic.twitter.com/maILgenJtf
— Lokmat Times (@lokmattimeseng) January 25, 2025
एक्सीडेंट के बाद चालक ने की भागने की कोशिश
इस एक्सीडेंट के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक पर मामला दर्ज किया है और कार में सवार लोगों से पूछताछ जारी है.
एक्सीडेंट में छोटा बच्चा भी घायल
इस एक्सीडेंट में चार लोग घायल हो गए है और एक की मौत हो गई है. इस एक्सीडेंट में एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी घायल हो गया है. घायलों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.