Pune Accident Video: महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां वाघोली इलाके में बीती रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12:30 बजे हुआ. घटना के शिकार सभी मजदूर अमरावती जिले के रहने वाले थे. ये सभी मजदूरी के सिलसिले में पुणे आए हुए थे और रोज की तरह फुटपाथ पर सो रहे थे.
घायलों को तुरंत ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.
फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को डंपर ने रौंदा
Pune, Maharashtra: A speeding dumper ran over 9 people sleeping on the footpath in Pune's Wagholi area around 12:30 AM. Three people died, and six others were injured. The victims, laborers from Amravati, were admitted to Sassoon Hospital. The dumper driver has been arrested, and… pic.twitter.com/dSlQdOg1eK
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
डंपर ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार हो सकती है. मामले की जांच जारी है, और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फुटपाथ पर सोने वाले गरीब मजदूरों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएं.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ऐसे हादसे हर साल होते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. यह हादसा एक बार फिर फुटपाथ पर सोने वालों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. पुणे जैसे बड़े शहर में, जहां हजारों मजदूर फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं, प्रशासन को उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
आशा है कि इस हादसे के बाद प्रशासन जागेगा और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.