Taloja Accident Video: तेज रफ़्तार कार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचला, एक की मौत, नवी मुंबई के तलोजा से वीडियो आया सामने
Credit-(X,@fpjindia)

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: नवी मुंबई के तलोजा एमआईडीसी में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जहां पर एक तेज रफ़्तार कार   ने सड़क पर पैदल चल रहे दो लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है की महिला सड़क से पैदल जा रही होती है और इसी दौरान एक दूसरा युवक दूसरी तरफ से पैदल आ रहा होता है और इसी दौरान पीछे तेज रफ़्तार कार आती है और युवक को टक्कर मारती है, जैसे ही महिला कार को देखती है, वह उससे बचने की कोशिश करती है, लेकिन वह भी इसकी चपेट में आ जाती है.

कार सवार इन दोनों को इतनी जोर से टक्कर मारता है की दोनों कई दूर पर जाकर उछलकर गिर जाते है. इसके बाद युवक बीच सड़क पर पड़ा होता है और कार रुक जाती है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Navi Mumbai Road Accident: नवी मुंबई में कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत

तेज रफ़्तार कार ने दो लोगों को मारी टक्कर

युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर

इस एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत हो चुकी है. जबकि महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. महिला का इलाज कामोठे के एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है.

आरोपी वाहन चालक फरार

एक्सीडेंट के बाद कार सवार रुक जाता है. बताया जा रहा है की इसके बाद वह निकल गया. पुलिस के मुताबिक़ कार के नंबर का पता चल चूका है और जल्द ही चालक को हिरासत में लिया जाएगा.