ठाणे (महाराष्ट्र), 25 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई में शुक्रवार सुबह एक कार और डंपर के बीच टक्कर हो जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग पुणे से मुंबई जा रहे थे, तभी उनकी कार तड़के करीब सवा चार बजे वाशी क्रीक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. यह भी पढ़ें : Firecrackers Ban in Patna: बिहार सरकार ने पटना और तीन अन्य शहरों में पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया
इस दुर्घटना में दो पुरुषों और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है.