देश के 6 करोड़ उपभोक्ताओं के सिमकार्ड अगले 6 महीने में हो सकते हैं बंद, जानें इसकी वजह?
सिम कार्ड (Photo Credits: Flickr)

नई दिल्ली: डबल सिम वाले स्मार्टफोन्स (Smart Phones)  के मार्केट में आने के बाद से मोबाइल उपभोक्ताओं (Mobile Users) में दो अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) के सिम कार्ड को इस्तेमाल करने का चलन एकाएक बढ़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर देश के करोड़ों उपभोक्ताओं का मूड़ बदल रहा है. जी हां, अब अधिकांश उपभोक्ताओं का रूझान सिंगल सिम के प्रति बढ़ने लगा है और लोगों के इस बढ़ते रूझान की वजह से देश की टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आगामी 6 महीने में तकरीबन 6 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता अपने सिम कार्ड को गुडबाय कह सकते हैं.

इस रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल उपभोक्ताओं का रूझान दो सिम रखने की बजाय सिंगल सिम (Single Sim) रखने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आने वाले 6 महीने में देश के कुल उपभोक्ताओं की संख्या में 2.5 से 3 करोड़ तक की कमी आ सकती है, वहीं एक दूसरे टेलीकॉम विश्लेषक ने अगली दो तिमाही में उपभोक्ताओं की संख्या में 4.5 से 6 करोड़ तक की कमी आने की आशंका जताई है.

बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मार्केट में आने के बाद से लोग दो सिम के विकल्प पर जोर दे रहे थे, वहीं मार्केट में अपनी शाख को बनाए रखने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने भी सस्ते प्लान मार्केट में उतार दिए. ये टेलीकॉम कंपनियां भी रिलायंस को टक्कर देने के लिए सस्ते प्लान दे रही हैं, ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता दो-तीन सिम कार्ड इस्तेमाल करने की बजाय अब एक ही सिम कार्ड पर जोर दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: देश के 50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह?

आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त महीने में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 1.2 अरब थी, जिनमें सिंगल सिम का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 7.5 करोड़ बताई जा रही है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मार्केट में आकर्षक और सस्ते प्लान लॉन्च करने के बाद उपभोक्ता एक ही सिम की सेवा को बरकरार रखते हुए, दूसरे सिम को बंद कर सकते हैं, जिससे टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है.