Iran Terrorist Attack: ईरान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक अदालत की बिल्डिंग पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.
यह घटना सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी ज़ाहेदान में हुई. बताया जा रहा है कि कुछ अनजान बंदूकधारियों ने अचानक वहां के न्यायपालिका केंद्र (अदालत) पर हमला कर दिया.
BREAKING: Terrorist attack reported in southeast Iran, at least 8 killed
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) July 26, 2025
ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने बताया है कि इस आतंकी हमले में मारे गए 8 लोगों में 5 आम नागरिक थे. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावर भी मारे गए. इस गोलीबारी में 13 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.













QuickLY