
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के नवाबगंज इलाके में एक 90 फीट गहरे कुएं में एक कुत्ता गिर गया. कुएं में कुत्ते के गिरने के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने नगर निगम को भी इसकी जानकारी दी. लेकिन नगर निगम को आने में समय होता देख परिसर का ही एक शख्स कुएं में रस्सी के सहारे लकड़ी की पटिया डालकर निचे उतरा और कुत्ते को सही सलामत बाहर निकाला.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स की तारीफे कर रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में पालतू कुत्ते को घुमा रही थी लड़की, अचानक आवारा कुत्तों ने कर दिया हमला, पालतू श्वान को कर दिया दिया घायल, वीडियो वायरल
कुएं से कुत्ते को किया रेस्क्यू
डॉग रेस्क्यू के लाइव शॉट्स
युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल कर कुएं में गिरे बेज़ुबान की बचाई जान
लगभग 90 फीट गहरे कुएं में गिरा था डॉग
युवक ने इलाके लोगों की मदद से डॉग को किया रेस्क्यू
खुद रस्से के सहारे गहरे कुएँ में उतरकर युवक ने डॉग को बचाया
नवाबगंज क्षेत्र के… pic.twitter.com/W9TA0usLfP
— News1India (@News1IndiaTweet) April 14, 2025
कुछ लोगों ने पकड़ी थी रस्सी
जानकारी के मुताबिक़ कुत्ते के कुएं में गिरने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और नगर निगम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रामसेवक नाम का शख्स खुद रस्सी के सहारे 90 फीट के कुएं में उतरा और कुत्ते को बाहर निकाला. इसके बाद कुत्ते को नहलाया गया.
करीब ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू
बताया जा रहा है की कुत्ते को बचाने में ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला. इस घटना के बाद परिसर के लोग शख्स की बहादुरी की काफी तारीफे कर रहे है. शख्स ने अपनी जान पर खेलकर एक बेजुबान की जान बचाई.