बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur District) से एक एक्सीडेंट (Accident) सामने आया है. जहांपर बाइक सवार सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने के लिए खुद ही गिर गया. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला भी नीचे गिर गई. लेकिन इस हादसे में बच्ची की जान बच गई और बाइक सवार दोनों की भी जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अज्मकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है की ये घुमारवीं का एक हाईवे है और यहांपर कई वाहन लगातार आ जा रहे है और इसी दौरान एक बाइक सवार आ रहे होते है और अचानक इनकी गाड़ी के सामने एक बच्ची आ जाती है और ये बाइक सवार नीचे गिर जाते है.
इस हादसे का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @GharKa_GhatKa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mandi Bus Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में गिरी; 5 की मौत, करीब 20 लोग जख्मी
बच्ची को बचाने के लिए बाइक सवार गिरे
Himachal Pradesh के बिलासपुर के घुमारवीं में स्कूली बच्ची को बचाते हुए सड़क पर गिरे बाइक सवार, हादसे का CCTV वीडियो आया सामने#HimachalPradesh #Bilaspur #Accident #School pic.twitter.com/WB2A569vJo
— Ghar Ka Ghat Ka (@GharKa_GhatKa) September 27, 2025
बाल बाल बची सभी की जान
इस हादसे (Accident) में बाइक चालक ने बच्ची को चोट से बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.हादसे में बाइक चला रहा युवक और उसके पीछे बैठी महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.गाड़ी के गिरने के बाद दोनों को देखकर मौके पर मौजूद राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए. उन्होंने घायलों को पास के हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह हादसा सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.लोग बाइक सवार की साहस और सतर्कता की सराहना कर रहे हैं.उनका कहना है कि अगर उसने समय रहते ब्रेक न लगाया होता तो बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी.












QuickLY