Mandi Bus Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में गिरी; 5 की मौत, करीब 20 लोग जख्मी
(Photo Credits ANI)

Mandi Bus Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं. जहां यात्रियों से भरी HRTC (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बस गहरे खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हुआ है. वहीं करीब 20 लोग घायल हुए हैं.

मंडी में भीषण सड़क हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी हैं. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस खाई में गिरी हुई है और स्थानीय लोग घायलों को बाहर निकालने और अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Bhimtal Bus Accident Video: उत्तराखंड के भीमताल में यात्रियों से भरी रोडवेज की बस गहरे खाई में गिरी, कई जख्मी; सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

देखें हादसे का वीडियो

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किन कारणों से हुआ. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिससे यह भीषण हादसा हो गया. हालंकि पुलिस और प्रशासन की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार है.