Bhimtal Bus Accident Video: उत्तराखंड के भीमताल में यात्रियों से भरी रोडवेज की बस गहरे खाई में गिरी, कई जख्मी; सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
(Photo Credits Twitter)

Bhimtal Bus Accident Video: उत्तराखंड के भीमताल के पास यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस एक गहरे खाई में गिर गई है. जिस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं हादसे की सूचना प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)  को मिलने पर उन्होंने दुख जताया है और राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा. भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं. यह भी पढ़े: Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस भीमताल के पास खाईं में गिरी, कई लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; VIDEO

बस हादसा पर सीएम धामी ने जताया दुख:

देखें हादसे का वीडियो:

बस में 20 से 25 लोग थे सवार

हादसे को लेकर जिले के एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हादसा भीमताल में हुआ है. राहत टीम मौके पर भेजी गई है. दुर्गम रास्ता होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा. मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक बस में 20 से 25 लोग सवार थे.

बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी

जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में भीमताल के पास ये हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है. पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष बताए जा रहे है.

3 से ज्यादा लोगों की मौत

ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की अब तक जाना गई हैं. वहीं दो दर्ज से ज्यादा लोग जख्मी हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.