एम्स दिल्ली ने बताया कि अरुण जेटली को आज सुबह यहां भर्ती कराया गया था. फिलहाल वह कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में आईसीयू में हैं. अभी वह हायमोडायनेमिकली स्टेबल हैं.
All India Institute of Medical Sciences, Delhi: Arun Jaitley was admitted to AIIMS today morning. He is currently undergoing treatment in the intensive care unit under the supervision of a multidisciplinary team of doctors. At present, he is haemodynamically stable. (file pic) pic.twitter.com/zqq8lK9dTP— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तान सरकार में संचार मंत्री मुराद सईद ने कहा- पाक-भारत बस सेवा पर रोक को निलंबित कर दिया गया है.
Pakistan's Federal Minister for Communications, Murad Saeed: Pakistan- India bus service has been suspended. pic.twitter.com/ivGc9o05uN— ANI (@ANI) August 9, 2019
अरुण जेटली एम्स में भर्ती, पीएम नरेंद्र मोदी देखने पहुंचे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where Former Finance Minister Arun Jaitley has been admitted pic.twitter.com/nW91PEEl25— ANI (@ANI) August 9, 2019
अरुण जेटली को शुक्रवार को एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेता अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया है.
जम्मू कश्मीर के रियासी में भी कल से खुल जाएंगे सभी स्कूल-कॉलेज.
District Commissioner of Reasi district, Indu Kanwal Chib: All schools and colleges in Reasi to open from tomorrow (August 10). #JammuAndKashmir— ANI (@ANI) August 9, 2019
सिलीगुड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के 43 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
West Bengal: Police has arrested 43 BJYM (Bharatiya Janata Yuva Morcha) members in Siliguri, while they were protesting against the Siliguri Metropolitan Police (SMP) on being denied permission to hold a rally in support of the removal of Article 370 from Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/43Pq6Yf28J— ANI (@ANI) August 9, 2019
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर- पद्मावत के लिए संजय लीला भंसालीसर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म- भोंगासर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फीचर फिल्म: टर्टलबेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- फिल्म- उरी
केरल में भारी बारिश का कहर जारी है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस कारण कई घरों में पानी भर गया. मलप्पुरम और कोझीकोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जल भराव के कारण बंद हैं.
केरल स्टेटट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(केडीएसएमए) के मुताबिक केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 22,165 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पूरे राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 315 कैंप स्थापित किए गए हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Kerala State Disaster Management Authority (KDSMA): 22,165 people have been evacuated to safety and lodged in 315 camps across the state. #KeralaRains pic.twitter.com/x8ZLii00OM
— ANI (@ANI) August 9, 2019
वहीं कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने आदेश जारी कर कहा कि, भारी बारिश और पानी के बहाव के कारण मैसूरु से मदिकेरी और मैसूरु से एच डी कोटे रोड बंद किए गए हैं.
Karnataka State Road Transport Corporation (KSRTC): Mysuru to Madikeri & Mysuru to H D Kote Road closed due to heavy rains and water overflowing. #KarnatakaRains pic.twitter.com/7nNcLkn7VE
— ANI (@ANI) August 9, 2019
गौरतलब है कि केरल सरकार ने राज्य भर के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा भी की.
बता दें कि देश में आज कई राज्यों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. गुजरात, केरल, माहे और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में लोगों को अलर्ट रजारी किया गया है.
Kerala Government declares holiday for the day, for all schools across the state. #KeralaRain pic.twitter.com/mhnwC3CNvc
— ANI (@ANI) August 9, 2019
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कमजोर किए जाने के बाद आज पांचवां दिन है और पहला शुक्रवार है. सुरक्षाबल घाटी के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और धारा 144 लागू की गई है. हालांकि, आज जम्मू के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी और स्कूल भी खुलेंगे.