पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) को शुक्रवार को दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण जेटली को शुक्रवार सुबह 11 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. सांस लेने में तकलीफ और घबराहट की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम अरुण जेटली का इलाज कर रही है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण जेटली का इलाज एंडोक्रिनोलोजिस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर वी. के. बहल की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज चल रहा है. बता दें कि किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रतिरोपण हुआ था. यह भी पढ़ें- शपथ से पहले पीएम मोदी को अरुण जेटली ने पत्र लिखकर कहा- मुझे दोबारा मंत्री बनाने पर विचार न करें
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where Former Finance Minister Arun Jaitley has been admitted pic.twitter.com/nW91PEEl25
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पेशे से वकील रहे अरुण जेटली मोदी सरकार के अति महत्वपूर्ण मंत्री रहे हैं और कई बार सरकार के मुख्य संकट मोचक की भूमिका निभा चुके हैं. वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने संसद में अनेक आर्थिक विधेयक पारित कराए जिनमें वस्तु एवं सेवाकर (GST) प्रमुख है. मोदी सरकार के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अरुण जेटली ने इस बार खराब सेहत की वजह से 2019 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था.