जम्मू (Jammu) से धारा 144 (Section 144) हटा लिया गया है. जम्मू के सभी स्कूल और कॉलेज (शनिवार) से खुल जाएंगे. जम्मू जिले की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान (Sushma Chauhan) ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू नगर सीमा से धारा 144 हटा लिया गया है. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से सभी स्कूल और कॉलेज (School and Colleges) खुल जाएंगे. बता दें कि जम्मू की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने 5 अगस्त को जिले की सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद रखने की सलाह दी थी.
इससे पहले गुरुवार को सांबा जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को 9 अगस्त से दोबारा खोलने का आदेश जारी किया था. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा था. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर से चलने लगी है अमन की बयार, फिर खुले स्कूल- सामने आई तस्वीर
Sushma Chauhan, Deputy Magistrate (DM) Jammu District: Section 144 (gathering of more than 4 people banned) withdrawn from Jammu Municipal limits. All school, and colleges to open tomorrow (August 10). pic.twitter.com/EezNKkIKpu
— ANI (@ANI) August 9, 2019
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था.