जम्मू-कश्मीर में रविवार की सुबह निलंबित 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा दोपहर बाद बहाल हो गई। संसद पर हमले के मास्टरमाइंट अफजल गुरु की को इसी दिन फांसी दी गई थी, उसकी मौत की बरसी पर प्राधिकरणों ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में हल्के प्रतिबंध के साथ पूरे कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बंद कर दिया था (इनपुट आईएएनएस)
भैयाजी जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदू समुदाय का मतलब बीजेपी नहीं. इसलिए सियासी लड़ाई को हिंदुओं से ना जोड़ा जाएं.
Suresh Bhaiyyaji Joshi, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) general secretary in Goa: Hindu community does not mean Bharatiya Janata Party, and opposing BJP does not amount to opposing Hindus. Political fight will continue but it should not be linked to Hindus. pic.twitter.com/XBal0PM9zF— ANI (@ANI) February 9, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि वोटों की गिनती के लिए बनाए गए हैं 21 सेंटर. जिन वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी.
Delhi Chief Electoral Officer Ranbir Singh: We have set up 21 centers for counting of votes, wherein there will be a dedicated hall for every constituency. The counting will start at 8 am on February 11. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/U4sDEhVt02— ANI (@ANI) February 9, 2020
मुंबई पुलिस हफ्ता उगाही मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी तारिक परवीन को मुंबई के डोंगरी इलाके से गिरफ्तार किया है.
S Rastogi, Mumbai Joint Commissioner of Police: Tariq Parveen, a close aide of Dawood Ibrahim, arrested from Dongri today, in connection with an extortion case. Ejaz Yusuf Lakdawala (arrested earlier in an extortion case) had revealed that Parveen used to help him in extortion. pic.twitter.com/1DRCiO4nz4— ANI (@ANI) February 9, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में में आप जीत गई तो EVM ठीक, यदि बीजेपी जीत गई तो ईवीएम में छेड़छाड़ हुआ है.
मनोज तिवारी: हम तो यही बोल रहे हैं कि EVM का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब AAP अगर जीत गई तो EVM ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो EVM खराब है। झारखंड में हम नहीं जीत पाए बीजेपी वाले तो हमने EVM को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो। https://t.co/gACIfGuTSb— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2020
जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद करीब पांच माह बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा रविवार को बहाल कर दी गई
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन की तरफ से आकडे जारी किये गए है. जिन आकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 62.59 प्रतिशत वोट पड़े हैं
Final voter turnout in Delhi Assembly election was 62.59%: Poll officials #DelhiElections2020— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग आज शाम 7 बजे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करेगी
Delhi Chief Electoral Officer to address the media at 7 pm today. #DelhiElections pic.twitter.com/eV21fOcJc8— ANI (@ANI) February 9, 2020
मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से मुंबई में एक रैली का आयोजन किया गया है . जिस रैली के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले अवैध घुसपैठियों को भगाना चाहिए
महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे का एक मोर्चा है. जिस मोर्चे को आज राज ठाकरे लोगों का संबोधित करेंगे. उनका यह मोचा मुंबई गिरगांव चौपाटी से शूरू होगा और आजाद मैदान तक जाएगा. जहां पर वे लोगों को संबोधित करेंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल शनिवार को समाप्त हो चुके हैं. सभी एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. सभी एग्जिट पोल के अनुसार सभी एग्जिट पोल मान रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को आसानी के साथ बहुमत हासिल हो जाएगा. वहीं एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में पिछले चुनावों की तुलना में इस बार बीजेपी की सीटें बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस जिसका पिछली बार खाता भी नहीं खुल सका था इस बार कुछ सीटें हासिल कर सकती है. एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बनेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 810 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (WHO) ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए. आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है.