09 Dec, 22:53 (IST)

नागरिकता संशोधन बिल पर  सोमवार को संसद भवन में अमित शाह बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 23 प्रतिशत थी, जो 2011 में कम होकर 3.7 प्रतिशत रह गयी। बांग्लादेश में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22 प्रतिशत थी जो 2011 में कम होकर 7.8 प्रतिशत रह गयी (इनपुट भाषा) 

09 Dec, 21:00 (IST)

एनसीपी नेता अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. दोनों नेताओं की पिछले दिनों उनके संयुक्त प्रयास से बनी 80 घंटे की सरकार और इसके गिरने के बाद यह पहली मुलाकात है. दोनों नेता रविवार सोलापुर में एक शादी समारोह में मिले, (इनपुट आईएएनएस)

09 Dec, 20:38 (IST)

नागरिकता संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया. लेकिन इस बिल का सदन में जमकर विरोध हो रहा है. ताजा खबर जो है उसके अनुसार एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बहस के दौरान बिल की कॉपी को फाड़ते हुए बिल को देश तोड़ने वाला बताया है.

09 Dec, 19:33 (IST)

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगे, लेकिन बिल में श्रीलंका को भी शामिल किया जाये. क्योंकि वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यकों के प्रति दुर्व्यवहार की करने को लेकर पिछले दिन खबरें थीं

09 Dec, 18:40 (IST)

नागरिकता संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों से ममता बनर्जी ने सीएम ने कहा कि जब तक हम यहां हैं कोई भी आप पर कुछ भी थोप नहीं सकता

09 Dec, 18:19 (IST)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के एक समूह ने लंदन स्थित उस अपार्टमेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां फिलहाल बीमार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रह रहे हैं. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारने का नारा लगाया.  (इनपुट आईएएनएस)

09 Dec, 17:39 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्याज और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. प्रियंका गांधी ने कहा कि "जनता को महंगाई ने परेशान कर रखा है. प्याज कई जगह 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है. पेट्रोल महंगा होकर 75 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. बीजेपी सरकार अभी निद्रा के मूड में ही लग रही है." (इनपुट आईएएनएस)

09 Dec, 16:24 (IST)

रूस पर डोपिंग के कारण 4 साल तक का प्रतिबंध लगा. अगर यह निर्णय बरकरार रहा तो वह 2020 के ओलंपिक और 2022 में शीतकालीन खेलों के साथ ही विश्व कप से बाहर हो जाएगा.  

Load More

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता कानून को बदलने की तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill) पेश करने वाले हैं. पार्टी ने इस बाबत अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. अगर यह बिल कानून बन जाता है तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को CAB के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी.

वहीं दिल्ली के रानी झांसी रोड इलाके में अनाज मंडी इलाके में दोबारा आग लग गई है. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल में आग लगी है. बता दें कि यहीं पर रविवार तड़के आग लगी थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कर्नाटक में आज बीएस येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है. राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. हैदराबाद एनकाउंटर पर तेलंगाना हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है, आरोपियों के शव सुरक्षित रखे गए हैं.