08 Apr, 23:58 (IST)

भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने तबलीगी जमात को सिमी और पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक बताया है. उन्होंने इस संस्था की प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और एनआईए से जांच कराने की सरकार से मांग की है. अतिवादी संगठनों से कनेक्शन की रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद तबलीगी जमात की ओर से आईएएनएस को दिए गए नोटिस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह 'एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी' जैसी बात है.

08 Apr, 23:17 (IST)

मध्यप्रदेश में आज कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 385 हो गई है.

08 Apr, 22:35 (IST)

पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की.    

08 Apr, 22:11 (IST)

कोरोना का कहर राजस्थान में भी जारी है. कोविदम-19 से संक्रमित 40 नए मामले आज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 383 हो गई है.

08 Apr, 21:55 (IST)

कोरोना वायरस के मद्देनजर कक्षा 1 से 9 और 11 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा: बिहार शिक्षा विभाग

08 Apr, 21:24 (IST)

तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आए, जिससे इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 738 हो गई. वहीं इससे संक्रमित 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर आठ हो गई है.

08 Apr, 20:34 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. आप क्लॉथ मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

08 Apr, 20:23 (IST)

कोरोना वायरस के कारण गहराते संकट के बीच बांग्लादेश ने चीन से चिकित्सा सहायता मांगी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 20 हो गयी है.

08 Apr, 19:29 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को आदेश दिया कि कोरोना की टेस्टिंग फ्री हो. निजी लेबोरेट्री में भी कोरोना की टेस्टिंग का कोई शुल्क न लिया जाए. केंद्र सरकार इसको लेकर जरूरी दिशानिर्देश जल्द से जल्द जारी करे.

Load More

नई दिल्ली: कुछ राज्यों द्वारा अपने यहां जांच की सुविधा बढ़ाने तथा केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के मुद्दे पर विचार के बीच देश में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 5200 के पास पहुंच गया. इस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त ‘क्लस्टर नियंत्रण’ योजना को भी लागू किया गया है. कुछ राज्यों में कुछ क्षेत्रों को पूर्ण बंदी से संभावित रियायत के संकेत भी मिले हैं जिनमें कृषि और असंगठित श्रम क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर और कड़े क्षेत्र आधारित प्रतिबंधों को लेकर भी बात चल रही है.

Wearing of facial masks can reduce the spread of #Coronavirus substantially. Therefore, it has been decided that facial masks will be compulsory for anyone stepping out of their house. Cloth mask shall be eligible too: Delhi CM Arvind Kejriwal. (File pic) pic.twitter.com/3TeoeU76wW— ANI (@ANI) April 8, 2020