Animal Cruelty in Jalandhar: रील बनाने के लिए शख्स ने बिल्ली के पैर बांधकर कुत्तों के सामने छोड़ा, कुत्तों ने ली बेजुबान की जान, वीडियो सामने आने के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
(Photo Credits: Instagram/@mandee5103)

Animal Cruelty in Jalandhar: कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर पशु क्रूरता का दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया था. जो मनदीप नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. जिसमें एक बिल्ली के पैर बांधकर रखे गए थे और कुत्ते उसपर हमला कर रहे होते है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोगों ने इस आरोपी पर सख्त कार्रवाई के कमेंट भी किए थे और पंजाब पुलिस को भी टैग किया था.

बताया जा रहा है की इसको पोस्ट करनेवाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें इसने कई वीडियो बनाएं थे, जिसमें बिल्लियों को बांधा गया था और कुत्ते इन बिल्लियों पर हमला कर रहे थे, उन्हें नोच रहे थे, उन्हें काट रहे थे. सोशल मीडिया पर आग की तरह ये वीडियो वायरल हुआ और लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. पंजाब के जालंधर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये भी पढ़े:Animal Cruelty Video: रील के लिए शख्स ने कुत्ते के साथ की दरिंदगी, मारे लात-घूंसे और पेड़ से लटकाया, जानवर को प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल

बिल्ली को बांधकर कुत्तों से मरवाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mandeep singh (@mandee5103)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mandeep singh (@mandee5103)

बिल्लियों को बांधकर करवाया कुत्तों से हमला

इस वीडियो में देख सकते है की बिल्लियों को बांधा गया है और उसपर कुत्तों से हमला करवा रहा है. कुत्ते इस बिल्ली को मरने तक उसपर हमला करते है. ये वीडियो देखकर आप भी सहम जाएंगे. इंस्टाग्राम पर इसका mandee5103 नाम से अकाउंट है. जिसमें इस तरह के कई वीडियो इसने बनाकर डाले हुए है.

एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन ने मनदीप के खिलाफ की थी शिकायत

उसके इंस्टाग्राम पर बिल्लियों पर हमले के साथ ही और भी कई हिंसक वीडियो है. एक वीडियो में मनदीप एक कुत्ते को पट्टे से खींचता हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन की एफआईआर के बाद इसे गिरफ्तार किया है और एक कुत्ते को बचा लिया गया है और बाकी जानवरों की भी तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.