अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के जीत के लिए सोनिया गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जो बाइडेन को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बधाई देती हूं. सोनिया ने कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि भारत अमेरिका के साथ ऐसे नजदीकी रिश्ते की उम्मीद करता है जो इस क्षेत्र एवं पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए फायदेमंद हो.
Sonia Gandhi, party president has extended warmest congratulations on her behalf & on behalf of Congress to President-Elect, Joe Biden on his election as US President. She also offered Senator Kamala Harris her heartfelt congratulations on her election as the next VP: Congress pic.twitter.com/P7BxW1TvOy— ANI (@ANI) November 7, 2020
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर जो बिडेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शानदार जीत पर जो बिडेन को बधाई! उपराष्ट्रपति के रूप में, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.
Congratulations @JoeBiden on your spectacular victory! As the VP, your contribution to strengthening Indo-US relations was critical & invaluable. I look forward to working closely together once again to take India-US relations to greater heights: PM #NarendraModi (@narendramodi) pic.twitter.com/oKzBHfqzGr— IANS Tweets (@ians_india) November 7, 2020
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के जीत के लिए कमला हैरिस को दी बधाई.
Heartiest congratulations @KamalaHarris! Your success is pathbreaking, and a matter of immense pride not just for your chittis, but also for all Indian-Americans. I am confident that the vibrant India-US ties will get even stronger with your support and leadership.— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
कोरोना के असम में आज 248 नए केस मिले, जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,08,637 हो गई.
Assam reports 248 new #COVID19 cases and 555 discharges today.
Total cases in the State rise to 2,08,637, including 2,00,936 discharges and 940 deaths. Active cases at 6,758: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/8R7lAiASAp— ANI (@ANI) November 7, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को जीत के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दी बधाई
Congratulations, @JoeBiden and @KamalaHarris. Our two countries are close friends, partners, and allies. We share a relationship that’s unique on the world stage. I’m really looking forward to working together and building on that with you both.— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 7, 2020
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बिडेन जीत के लिए दी बधाई, उन्होंने कहा कि यकीन है अमेरिका को एकजुट .
Congratulations to President-elect @JoeBiden. I’m confident that he will unite America and provide it with a strong sense of direction.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कमला हैरिस का बयान आय है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अमेरिका की आत्मा के लिए था
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
कोरोना के हरियाणा में आज 2011 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 180,424 हो गई है.
Haryana reports 2,011 new #COVID19 cases today, taking the total cases in the state to 1,80,424, including 1,62,814 recoveries,1,897 deaths. Active cases stand at 15,713: State Government pic.twitter.com/QdT1CDBQ1v— ANI (@ANI) November 7, 2020
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक फार्महाउस से 5 नवंबर से लापता पुलिस वाले का शव बरामद किया गया है.
Madhya Pradesh: Body of a police personnel found at a farmhouse in Gwalior. He was missing since November 5
Police say, "Body sent for post mortem, further investigation underway."— ANI (@ANI) November 7, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. सीएनएन के मुताबिक डेमोक्रेट जो बिडेन ने पेंसिल्वेनिया में भी ट्रंप को मात दे दिया है. इसके साथ ही वे अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनेंगे.
CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj— ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज सात नवंबर तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें से काफी सीटें उत्तर बिहार में और राज्य में गंगा नदी के उत्तर में स्थित हैं.
बता दें कि तीसरे चरण में 2,35,54,71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 1,23,25,785 है वहीं महिलाएं 1,12,05,378 और 894 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं वहीं इनके अलावे 22019 सर्विस मतदाता भी अपने मतों का इस्तेमाल करेंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं. राजधानी में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और 6833 लोगों की मौत हुई है. 39,722 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है.