ग्वालियर, ,मध्य प्रदेश: ग्वालियर के बहोड़ापुर के आनंद नगर की स्कूल में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें 7वीं क्लास में पढ़नेवाला छात्र चौथे फ्लोर से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसके दोनों हाथों की कलाई और पैर फ्रैक्चर हो गया है. उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जहां छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसमें स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही भी सामने आई है. घटना श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की है.बताया जा रहा है की स्कूल मैनेजमेंट ने फ्लोर से कूदने की बात पुलिस केस से बचने के लिए छुपाई और छात्र के परिजनों से कहा की वो चक्कर आकर गिर पड़ा. पुलिस केस के कारण कई देर तक स्कूल मैनेजमेंट उसे हॉस्पिटल भी नहीं ले गया. ये भी पढ़े:Video: पांचवें फ्लोर से कूदकर 11वीं के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा,’मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा,’ इंदौर की घटना
छात्र स्कूल के चौथे फ्लोर से गिरा
ग्वालियर में कक्षा सातवीं का छात्र स्कूल की चौथी मंजिल से नीचे गिरा, छात्र के दोनों हाथ की कलाई व एक पैर हुआ फैक्चर, छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस कर रही है जांच।#sanewsmadhyapradesh #Gwalior pic.twitter.com/CQdimkIV3Y
— SA News Madhya Pradesh (@SAnewsMP) November 9, 2024
जब मैनेजमेंट झूठ बोल रहा था तो दुसरे छात्र की मां ने बताया की वो स्कूल के चौथे फ्लोर से गिरा और उसने उसको गिरते हुए देखा है. इसके बाद परिजनों ने स्कूल में पुलिस भी बुला ली . छात्र का नाम ज्योदित्य है वो अपने माता पिता का एकलौता बेटा है और उसकी एक बहन भी है. उसके पिता धमेंद्र तोमर भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए है. इस हादसे में छात्र के सिर और रीढ़ की हड्डी पर भी चोटें आई है. छात्र के गिरने का सीसीटीवी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में रोजाना 12.50 बजे लंच ब्रेक होता है. इसमे छात्र खाना खाते है. इसी दौरान ज्योदित्य अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. खाना खाकर टीचर से उसने कहा की वो वाशरूम जा रहा है और यहां से वो ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ गया.इसके बाद उसने वहां का दरवाजा खोला और फिर यहां से गिरा. परिजनों का कहना है की उसको किसी ने धकेला है, जबकि ऊपर तक खींच कर लेना जाना, ये संभव नहीं है.
उसके दोस्तों ने बताया की वो परेशान था और बता रहा था की उसकी दाढ़ में दर्द है, वो वाशरूम गया और फिर क्लास में वापस नहीं आया. काफी देर तक स्कूल मैनेजमेंट ने छात्र को हॉस्पिटल एडमिट नहीं करवाया, ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को एडमिट करवाया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.